दुनिया का पहला सिंथेटिक पेड़
अमेरिकी वैज्ञानिको ने दुनिया का पहला सिंथेटिक पेड़ बनाया है कर्नेल स्थित एक प्रयोगशाला में इस पेड़ को ट्रांसिपिरेसन से बनाया गया ट्रांसिपिरेसन से ही नमी पेड़ो की उची शाखाओ को पहुचती है  पत्रिका नेचर के अनुसार  इस खोज से पेड़ पौधे में ट्रांसपिरेसन की उस पुरानी थ्योरी  को बल मिलता जिसमे कहा है की यह पूरी तरह  भौतिक प्रक्रिया है और इसमे किसी जैविक  ऊर्जा की जरूरत नहीं होती  इससे कार इमारतों  के तापमान के स्थान्तरण और मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद मिल सकती है इससे आंशिक तौर पर सुखी जमीन  से पानी निकालने में मदद मिल सकती है

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
vigyan ke naye samachar ke liye dekhe