निमोनिया के विरुद्ध भारत का पहला स्वदेशी टीका
भारत ने निमोनिया पर नियंत्रण करने के लिए पहला स्वदेशी टीका लॉन्च किया है न्यू मोसिल नामक इस टीके का निर्माण सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर किया गया है दुनिया भर में प्रतिवर्ष 5 साल से कम उम्र के लगभग 1000000 बच्चों की मौत का सबसे बड़ा कारण निमोनिया है भारत में प्रति वर्ष 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत में लगभग 14% मौतों का कारण निमोनिया है निमोनिया के कारण कारण होने वाली कुल मौतों में लगभग आधी मौतें निम्नलिखित 5 देशों में होती है जिसमें डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो इथोपिया भारत नाइजीरिया पाकिस्तान सम्मिलित है निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है तथा खांसी सांस लेने में परेशानी और बुखार इसके सबसे आम लक्षण है या एक संक्रामक रोग है जो खांसी के माध्यम से हो सकता है निमोनिया से होने वाली मौतों के कारण में कुपोषण टीका तक पहुंच में कमी वायु प्रदूषण आदि सम्मिलित है यदि हम उसे सही हाथ धोया जाए तो खतरे को 50% तक कम किया जा सकता है

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
vigyan ke naye samachar ke liye dekhe