गुलाब की खेती करने वाले कृषक जय नारायण सिंह जी की वार्ता

  गुलाब की खेती करने का समय 15 नवम्बर  से लेकर 15 जनवरी के बीच जब टम्प्रेचर  5 या 7 डिग्री  रहता है तभी लगाया जाता हैलगानै की बिधि 
1,,खेत मे बर्मी कम्पोष्ट, या नेडफ कम्पोष्ट  या सडी गोबर की खाद प्रति एकड 25 ट्राली के हिसाब से  डालकर खेत की खूब गहरी जुताई करदे।
2,,फिर खेत मे लाइन से लाईन की दूरी व पौध से पौध की दूरी करीब 1मीटर की बनाकर खेत मे गड्ढे 1फुट गहरे खोद दे
3,, गड्ढे करीब 10 दिन तक खुदे हुये पडे रहने दे ताकि गड्ढे में  खूब  धूप लग जाये और गड्ढे की खुदी हुई मिट्टी भी खूब सूख जाये ताकि मिट्टी के बीमारी वाले बैक्टीरिया  मर जाये।।
4,,इसके  बाद पौध की ब्यवस्था  कर ले एक एकल मे 5500 गड्ढे खोदेगे और 5500 पौध की ब्यवस्था  करनी होगी।। 
5,,, जब पौध आ जाये तो लगाने के समय गड्ढे मे प्रति गड्ढा 50 ,,50 ग्राम दीमक की दवा डाल देइसके बाद प्रति  गड्ढे मे 100,,100 ग्राम डी ए पी की खाद डालदे इसके बाद पौध को गड्ढे में  रखकर  बर्मी या नूडल या सभी गोबर की खाद उसी गड्ढे की जो खुदी हुई मिट्टी  पनि है उसी मे खाद मिलाकर गड्ढे को भर दे जब पूरे खेत मे पौध लग जाये तो तुरन्त  पीछे सेखेत को पानी से खूब भर दें इसके बाद 15 दिन बाद  खेत मे पानी पुनः लगा दे यह ध्यान  दे कि खेत मे दराज न आने पाये यानी खेत सूखे न पाये यह बिषेश ध्यान देना है  इसके बाद  खेत की  निराई गुड़ाई  करना है  इसके बाद 15 मार्च से  लगभग एक एकड मे करीब 5 से 10 किलो फूल प्रति दिन निकलना  शुरू हो जायेगा और खेत मे निराई गुड़ाई और सिचाई की ब्यवस्था  समय समय पर करना है ।
6,,एक एकड खेत गुलाब लगाने मे गोबर की खाद,  डीएपी खाद  ,दीमक की दवा, तथा जुताई,  व गड्ढे की खुदाई,  व पौध की कीमत सभी कुछ की कुल लागत करीब 30 से 35 हजार रुपये आयेगी इसके एक खेत मे करीब 15 वर्ष  तक बराबर फसल देता रहेगा सिर्फ  प्रति तीसरे वर्ष गुलाब की कटिंग कराते रहना पडेगा  और कटिंग का समय भी 15 नवम्बर से 15 जनवरी  के बीच कटिंग  हर हाल मे  करवा देना है और जैसे ही फसल की कटिंग करेगे तो गड्ढे की मिट्टी बाहर करके गड्ढे मे बरमी कम्पोष्ट  या सडी गोबर की खाद फिर से भरना है और मजदूर से खेत की फावडा से गुड़ाई करवा दे जब कटे पौध मे किल्ले करीब 9 ,,9,,इंच के आ जाये तो खेत मे पानी लगा दे उसके 2माह बाद  किल्ले से फूल  आना प्रारम्भ  हो जायेगा  इसी तरह से गुलाब की फसल को करना है।। 
7,, एक एकल गुलाब के खेत प्रति वर्ष   निराई गुड़ाई व सिचाई तथा खाद का कुल खर्च  लगभग 25 से 30 हजार रूपये खर्च आयेगा और शुद्ध  लाभ प्रति एकड प्रति वर्ष करीब करीब 1 लाख 50 हजार से 1 लाख 60 हजार रुपये की बचत सब खर्च निकाल देने बाद शुद्ध मुनाफा  होगा  ।।
8,, अब जहाँ पर किसी को  कुछ संदेह हो तो मुझसे फोन पर सम्पर्क  करके जानकारी प्राप्त कर ले मेरा फोन नम्बर  9956175862 है इस नम्बर  पर हमसे सम्पर्क  करके जानकारी प्राप्त करें  मेरा नाम जय नारायण सिंह सेंगर  ग्राम पंचायत भारू विकास खण्ड बिधनू जनपद कानपुर नगर  है धन्यवाद

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट