सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

भारत क्लाउड बाजार में 13 अरब डॉलर लगाएगी अमेजन

  अमेजन डॉट कॉम की क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट ने 2030 तक भारत में 13 अरब डॉलर के निवेश का एलान किया है. जेफ बेजोस की कंपनी अब तक भारत के ई-कॉमर्स बाजार में 6.5 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है. बीते सालों में भारत में अमेजन का कारोबार तेजी से फैला है, लेकिन कंपनी के सामने कड़े नियम कायदों की चुनौतियां भी खड़ी हैं. अमेजन वेब सर्विस का दावा है कि क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट में निवेश से भारत में 1,00,000 फुल टाइम नौकरियां पैदा होंगी. फिलहाल भारतीय उपमहाद्वीप में अमेजन के दो डाटा सेंटर चल रहे हैं. पहला 2016 में मुंबई में लॉन्च किया गया था और दूसरा 2022 में हैदराबाद में. तेजी से बढ़ता क्लाउड बाजार अमेजन का क्लाउड प्लेटफॉर्म स्टोरेज, नेटवर्किंग और एआई समेत 200 से ज्यादा सर्विसेज मुहैया कराता है. भारत के कॉरपोरेट सेक्टर और सरकारी सेक्टर में डाटा स्टोरेज और क्लाउड सर्विसेज की बड़ी मांग है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रियल टाइम अपडेट और रोबोटिक्स में तेज डाटा स्ट्रीमिंग खासी अहमियत है. मार्केट इंटेलिजेंस प्रोवाइडर आईडीसी के मुताबिक भारत का पब्लिक क्लाउड सर्विस मार्केट 2026 तक 13 अरब डॉलर का हो जायेगा. बीते द

शरीर से झड़े हुए डीएनए का जासूसी के लिए हो सकता है इस्तेमाल

  इंसान जहां भी जाते हैं उनका डीएनए उन स्थानों पर झड़ता रहता है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि डीएनए के इन झड़े हुए अंशों का इस्तेमाल लोगों या पूरे के पूरे नस्लीय समूह को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी जहां जाते हैं वहां अपने डीएनए के अंश छोड़ जाते हैं. इसे पर्यावरणीय डीएनए या ईडीएनए कहा जाता है. हाल ही में विकसित की गई एक तकनीक ईडीएनए में से भारी मात्रा में जानकारी निकाल सकती है. नेचर इकोलॉजी एंड एवोल्यूशन पत्रिका में छपे एक अध्ययन के लेखकों के मुताबिक यह नई तकनीक कई मेडिकल और वैज्ञानिक तरक्कियों की तरफ ले जा सकती है और यहां तक कि अपराधियों को ढूंढने में भी मदद कर सकती है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह तकनीक सहमति, निजता और सर्विलांस से जुड़ी कई चिंताएं भी सामने लाती है. अनजाने में हुई बड़ी खोज इंसान जहां जहां जाते हैं वहां या तो उनकी चमड़ी या बालों की कोशिकाओं झड़ती हैं. इसके अलावा खांसी में मिली छोटी बूंदों से लेकर शौचालयों में फ्लश किए गए बेकार पानी तक में उनके  डीएनए के अंश  होते हैं. विज्ञान संयुक्त राज्य अमेरिका शरीर से झड़े हुए डीएनए का जासूसी

फेसबुक का एकाउंट कैसे करें डिएक्टिवेट

  फेसबुक को डिएक्टिवेट और डिलीट करना दोनों में काफी अंतर है। अगर आप अपना एकाउंट डिलीट करते हैं दोबारा प्रयोग नहीं कर सकते लेकिन अगर आप किसी कारणवश अपना एकाउंट डिएक्टिवेट करते हैं तो उसे दोबारा प्रयोग कर सकते हैं। इस लिए दोनों में कंफ्यूज न हो। फेसबुक एकाउंट डिएक्टिवेट करने के बाद आपके दोस्त उसमें कमेंट नहीं कर सकते है और न ही आपके एकाउंट को देख सकेंगे। सबसे पहले अपने एकाउंट पर लॉगइन करें। एकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने उम एकाउंट के मेनू में जाइए, एकाउंट सेटिंग ऑप्शन सिलेक्ट करें एकाउंट सेटिंग में जाकर डिएक्टिवेट योर एकाउट ऑप्शन पर क्लिक करें। जब आप अपना फेसबुक एकाउंट डिएक्टिवेट कर देंगे आपके एकाउंट में दी गई सारी जानकारी फेसबुक से हटा जाएगी। कैसे दोबारा एक्टिवेट करें अपना एकाउंट दोबारा एकाउंट का एक्टिवेट करने के सिर्फ आपको दोबारा अपने एकाउंट में लॉगइन करना होगा। ही आप दोबारा लॉगइन करेंगे आपका एकाउंट दोबारा एक हो जाएगा

अपने ब्लॉग का ट्रैफ़िक कैसे बढ़ाएँ - आसान तरीका (27 सिद्ध युक्तियाँ

  वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म के साथ इन दिनों  ब्लॉग शुरू करना आसान हो गया है।  हालाँकि, एक बार जब यह चालू हो जाता है, तो आपकी अगली बड़ी चुनौती अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अधिक ट्रैफ़िक लाना है। चिंता न करें, आपको अपने ब्लॉग का प्रचार करने के लिए मार्केटिंग गुरु होने की आवश्यकता नहीं है।  आप कुछ सिद्ध सर्वोत्तम प्रथाओं का उपयोग करके अधिक विज़िटर प्राप्त करने के लिए आसानी से अपने ब्लॉग ट्रैफ़िक को बढ़ा सकते हैं। इस लेख में, हम एक विशेषज्ञ बाज़ारिया की तरह आपके ब्लॉग ट्रैफ़िक को बढ़ाने के लिए कुछ सबसे आसान और सबसे परीक्षित युक्तियों को साझा करेंगे। Aage dekhe https://www.wpbeginner.com/beginners-guide/how-to-increase-your-blog-traffic/

एलन मस्क ट्विटर CEO का पद छोड़ेंगे, महिला को चुना:लिंडा याकारिनो होंगी ट्विटर की नई CEO, मस्क एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और CTO होंगे

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को नया CEO मिल गया है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार (12 मई) को ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा 'मैं ट्विटर के नए CEO के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं! लिंडा मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन्स पर फोकस करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करूंगा। इससे पहले एलन मस्क ने गुरुवार देर रात बताया था कि उन्होंने एक महिला को कंपनी का नया CEO चुना है। वे अगले 6 हफ्तों में कंपनी से जुड़ जाएंगी। मस्क ट्विटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर होंगे। वो लंबे समय से ट्विटर के लिए नए CEO की तलाश में थे। इससे पहले याकारिनो ने पिछले महीने मियामी में एक ऐडवर्टाइजिंग कॉन्फ्रेंस में मस्क का इंटरव्यू लिया था। कॉन्फ्रेंस में याकारिनो ने मस्क के वर्क एथिक की तारीफ की थी। फॉर्च्यून, फोर्ब्स ने लिंडा को सबसे प्रभावशाली महिला चुना... जानिए इनके बारे में 59 साल की लिंडा NBC यूनिवर्सल मीडिया LLC में ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स की चेयरमैन हैं। 2011 में NBC यूनिवर्सल मीडिया से जुड़ने

योग को पश्चिम दुनिया में मान्यता

 ✍️.... DrAbhilasha Dwivedi  बिना चुनौतियों का सामना किए सिद्धांत नहीं बनते और विज्ञान नहीं माना जाता है। योग को पश्चिम दुनिया में मान्यता दिलाने वाले #स्वामी_राम (रामदेव नहीं) और #स्वामी_शिवानंद_सरस्वती की चुनौतियों और उनके परीक्षण के बाद इसे सिद्ध करने के बारे में जानना चाहिए।  ---------------------------------------------------- साठ के दशक में #योग के सामने कठिन दौर था #वैज्ञानिक साबित होने का. क्योंकि #अमेरिका के #लैब में योग सफल न हुआ तो उसका पश्चिम में प्रवेश निषेध हो जाता. इसी कठिन दौर में हिमालय के एक महान #योगी #स्वामी_राम डॉ एल्मर ग्रीन के बुलावे पर 1969 में अमेरिका जाते हैं. मैनिन्जर फाउण्डेशन की लेबोरेटरी में उनके योग संबंधी दावों की लंबी जांच पड़ताल चलती है लेकिन स्वामी राम की पराभौतिक शक्तियों के आगे विज्ञान असंभव को संभव मान लेता है. परीक्षण के दौरान उन्होंने16 सेकेण्ड के लिए हृदय गति रोक दी लेकिन वे जिन्दा रहे और सबसे बात करते रहे. उन्होंने अपने हथेली के अलग- अलग हिस्से में 11 डिग्री का तापमान अंतर पैदा करके शरीर विज्ञान के असंभव को संभव कर दिखाया. लेकिन योग का इससे भी

ज्योतिष : अद्वैत का विज्ञान

 💥🌞🌅🌅🌅 सूर्य ग्रहण🌅🌅🌅🌞💥 उन्नीस सौ बीस में चीजेवस्की नाम के एक रूसी वैज्ञानिक ने इस बात की गहरी खोजबीन शुरू की और पाया कि सूरज पर हर ग्यारह वर्षों में पीरियोडिकली बहुत बड़ा विस्फोट होता है। सूर्य पर हर ग्यारह वर्ष में आणविक विस्फोट होता है। और चीजेवस्की ने यह पाया कि जब भी सूरज पर ग्यारह वर्षों में आणविक विस्फोट होता है तभी पृथ्वी पर युद्ध और क्रांतियों के सूत्रपात होते हैं। और उसके अनुसार विगत सात सौ वर्षों के लम्बे इतिहास में सूर्य पर जब भी कभी ऐसी घटना घटी है, तभी पृथ्वी पर दुर्घटनाएं घटी हैं। चीजेवस्की ने इसका ऐसा वैज्ञानिक विश्लेषण किया था कि स्टैलिन ने उसे उन्नीस सौ बीस में उठाकर जेल मैं डाल दिया था। स्टैलिन के मरने के बाद ही चीजेवस्की छूट सका। क्योंकि स्टैलिन के लिए तो अजीब बात हो गयी! मार्क्स का और कम्‍युनिस्‍टों का खयाल है कि पृथ्वी पर जो क्रांतियां होती हैं उनका मूल कारण मनुष्य—मनुष्य के बीच आर्थिक वैभिन्य है। और चीजेवस्की कहता हैं कि क्रांतियों का कारण सूरज पर हुए विस्फोट हैं। अब सूरज पर हुए विस्फोट और मनुष्य के जीवन की गरीबी और अमीरी का क्या संबंध? अगर चीजेवस्की ठीक

विश्वरुप दर्शन योग

 • आकाश मे हजार सूर्यो के एक साथ उदय होने से उत्पन्न जो प्रकाश हो , वह भी उस विश्वरुप परमात्मा के प्रकाश के सदृश कदाचित ही हो । ( 12 )  • पाण्डुपुत्र अर्जुन ने उस समय अनेक प्रकार से विभक्त अर्थात पृथक – पृथक सम्पूर्ण जगत के देवो के देव श्री कृष्ण भगवान के उस शरीर मै एक जगह स्थित देखा । ( 13 )  • उसके अनन्तर वे आश्चर्य से चकित और पुलकित शरीर अर्जुन प्रकाशमय विश्वरुप परमात्मा श्रद्धा भक्ति सहित सिर से प्रणाम करके हाथ जोड़कर बोले । ( 14 ) • अर्जुन बोले – हे देव ! मै आपके शरीर मे सम्पूर्ण देवो को तथा अनेक भूतो के समुदायो को , कमल के आसन पर विराजित ब्रह्मा को , महादेव को और सम्पूर्ण ऋषियो को तथा दिव्य सर्पो को देखता हू । ( 15 )  • हे सम्पूर्ण विश्व के स्वामिन ! आपको अनेक भूजा , पेट , मुह और नेत्रो से युक्त तथा सब ओर से अनन्त रुपो वाला देखता हू । हे विश्वरुप ! मै आपके न अन्त को देखता हू , न मध्य को और न आदि को ही । ( 16 ) • आपको मै मुकुटयुक्त , गदायुक्त और चक्रयुक्त तथा सब ओर से प्रकाशमान तेज के पुन्ज प्रज्वलित अग्नि और सूर्य के सदृश ज्योतियुक्त , कठिनता से देखे जाने योग्य और सब ओर से अप्रमेय

ट्विटर ने ब्लू टिक हटाया, डॉर्सी ने लॉन्च किया ब्लूस्काई:ऐप में मिलेंगे ट्विटर जैसे फीचर्स, इसका इंटरफेस यूज करने में आसान

ट्विटर के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) जैक डॉर्सी ने गुरुवार (20 अप्रैल) को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ब्लूस्काई (Bluesky) ऐप लॉन्च कर दिया। इसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के अल्टरनेटिव ऑप्शन के रूप में उतारा गया है। खास बात ये है कि आज ही ट्विटर ने लोगों के अकाउंट से लीगेसी ब्लू टिक हटा दिए हैं। अब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए ट्विटर का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। 256 शब्दों में कर सकते हैं पोस्ट फिलहाल, ब्लूस्काई ऐप डेवलपिंग फेज में है, इस ऐप को सिर्फ एक इनवाइट कोड (OTP) के साथ एक्सेस किया जा सकता है। ऐप एक आसान यूजर इंटरफेस देता है, जहां आप 256 वर्ड्स की एक पोस्ट बनाने के लिए प्लस बटन पर क्लिक कर सकते हैं, जिसमें फोटो भी शामिल हो सकती है। इसमें कुछ फीचर्स ट्विटर जैसे दिए गए हैं। यूजर्स को नया ऑप्शन देने की कोशिश करेंगे जैक डॉर्सी की वेबसाइट ने कहा कि ब्लूस्काई ऐप सोशल नेटवर्किंग के लिए एक नई नींव साबित होगा। ये ऐप आने वाले दिनों में यूजर्स को और ज्यादा ऑप्शन और क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म्स से और ज्यादा फ्रीडम देगा। हम यूजर को उनके अनुभव शेयर करने का एक नया ऑप्शन देने की कोशिश

उपदेवता गन्धर्व

-----------------:उपदेवता गन्धर्व:----------------- *********************************** यक्ष के बाद गन्धर्व का नाम आता है। इनके शरीर का रंग हल्का सिन्दूरी होता है। गन्धर्व भी यक्षों की राजसी प्रवृत्ति के होते हैं। इनका भी क्रीड़ा-क्षेत्र हिमालय है। इनका भी शरीर यक्षों की तरह सुगठित और लम्बा होता है। ऑंखें मोर जैसी होती हैं जो किसी को भी सम्मोहित कर सकने में समर्थ होती हैं। नाक तोते की तरह नुकीली और कान बड़े-बड़े होते हैं। भिन्न भिन्न प्रकार के रत्नजड़ित स्वर्णाभूषण इनको प्रिय हैं। आभूषणों से रूप-सौंदर्य और भी निखर उठता है इनका। सिर के बाल घने और काले होते हैं जो पीठ पर बिखरे रहते हैं। सिर पर रत्नजड़ित नीले रेशमी वस्त्र की गोल पगड़ी भी बांधते हैं जिसमें आगे की ओर बड़ा सा मोर पंख लगा रहता है। ये भगवान शिव के भक्त होते हैं। मस्तक पर त्रिपुण्ड धारण किये रहते हैं। गन्धर्व कन्यायें भी अति सुन्दर होती हैं।इनका व्यक्तित्व अत्यन्त मोहक और आकर्षक होता है। ये भी रत्नजड़ित आभूषण धारण करती हैं। नृत्य और गायन कला में निपुण होती हैं गन्धर्व कन्यायें। जहाँ भी नृत्य और गायन का आयोजन होता है, वहां ये उपस्थ