जीव शरीर में कहां रहता है ? कहाँ उत्पन्न होता है ? मृत्यु के अनन्तर कहाँ रहता है ? जाकर कहाँ ठहरता है ? "शिव-गीता" में श्रीराम जी के इन प्रश्नों का उत्तर देते हुए भगवान् शंकर कहते हैं ------ "राम ! मैं सत्य-ज्ञानस्वरूप , अनन्त-परमानन्दस्वरूप हूँ । व्यक्त - अव्यक्त का कारण , नित्य - विशुद्ध - सर्वात्मा - निर्लेप - सर्वधर्म रहित - मन से अग्राह्य हूँ , किन्तु ऐसा होने पर भी अविद्या अथवा अन्तःकरण से मिलकर शरीर में रहता हूँ । ५ कर्मेन्द्रियां , ५ ज्ञानेन्द्रियां तथा अन्तःकरण चतुष्टय से मिलकर मैं जीव-भाव को प्राप्त हुआ हूँ । मैं अत्यन्त निर्मल होने पर भी मलिन रूप से प्रतीत होता हूं , जिस प्रकार दर्पण मलिन होने पर मुख भी मलिन दिखता है , उसी प्रकार अन्तःकरण रूपी दर्पण में मलिनता के कारण आत्मा मलिन प्रतीत होता है । वह शरीर में कहां रहती है ? इसको कहता हूं --- सुनो ! हृदयरूपी कमल में एक अधोमुखी सूक्ष्म छिद्र है , उसके दहराकाश में , यानी ह्रदय में स्थित आकाश में । अब सगुण - ब्रह्म के उ...
Varta.tv: Vartabook.com : Vartavideo.com विज्ञान इंडिया डॉट कॉम विज्ञान से संबंधित न्यूज़ वेबसाइट है इसमें प्रकार के भारतीय आध्यात्मिक विज्ञान विज्ञान सत्य सनातन संस्कृति नई नई नई टेक्नोलॉजी आदि की letestजानकारी दी जाती है काम विज्ञान ओशो विभिन्न धार्मिक गुरुओं के सृष्टि उत्पत्ति ईश्वरी परिकल्पना मंत्र विज्ञान तंत्र विज्ञान आधुनिक विज्ञान टाइम ट्रैवलिंग कंप्यूटर प्रोग्रामिंग नए नए प्रोडक्ट की जानकारी प्रोडक्ट की जानकारी सेक्स संबंधित रोग एवं उपचार की जानकारी दी जाती है धन्यवाद