सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अब 'इलेक्ट्रॉनिक रक्त' से चलेगा कंप्यूटर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब 'इलेक्ट्रॉनिक रक्त' से चलेगा कंप्यूटर

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम ने एक ऐसे नए कंप्यूटर का नमूना पेश किया है जो मनुष्य के मस्तिष्क की संरचना से प्रेरित है. इस कंप्यूटर की ख़ास बात यह है कि यह 'इलेक्ट्रॉनिक रक्त' से संचालित होगा. क्लिक करें आईबीएम  का कहना है कि कंपनी ने प्रकृति से प्रेरणा लेते हुए इंसान के दिमाग़ जैसा ही  क्लिक करें कंप्यूटर  बनाने की कोशिश की है जो तरल पदार्थ से ऊर्जा पाकर संचालित होता है. र मनुष्य के  क्लिक करें दिमाग़  में बिल्कुल छोटी-सी जगह में असाधारण गणना की ताक़त होती है और इसमें केवल 20 वॉट की ऊर्जा का इस्तेमाल होता है. आईबीएम की कोशिश है कि उसके नए कंप्यूटर में भी ऐसी ही क्षमता हो. इस कंप्यूटर के नए रिडॉक्स फ्लो तंत्र (यह एक रासायनिक प्रतिक्रिया है जिसमें एक बार ऑक्सीकरण हुआ तो इसकी उल्टी प्रतिक्रिया में इसमें कमी आती है) के जरिए कंप्यूटर में इलेक्ट्रोलाइट 'रक्त' का प्रवाह होता है और जिससे इस कंप्यूटर को बिजली मिलती है. इलेक्ट्रॉनिक रक्त यह इलेक्ट्रोलाइट 'रक्त' दरअसल ऐसा द्रव है जिससे बिजली का प्रवाह होता है. तकनीकी क्षेत्र की इस दिग्गज कंप