वैज्ञानिको ने उम्रदराज लोगो की कोसिकाओ को स्टेम सेल में बदलने में भी सफलता प्राप्त की है | मोंटेपेलियोर युनिवेर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा है की , वह जल्दी ही इन कोसिकायो से उम्रदराज मरीजो का इलाज इस विधि से कर सकते है | प्रमुख शोधकर्ता ज्यां -मार्क लेमाएत्रे ने बताया , यह कोशिकाओं के कायाकल्प के छेत्र में एक नयी मिशाल है | कोसिकाओ के पुनर्गठन के रास्ते में उनकी उम्र कोई रुकावट नहीं पैदा करती है | स्टेम सेल से शरीर के किसी भी भाग के उतकों में तब्दील किया जा सकता है |
साभार : हिंदुस्तान हिंदी दैनिक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
vigyan ke naye samachar ke liye dekhe