कनाडा के उस दाँतों के डॉक्टर माइकेल झूक ने, जिसने दो साल पहले विश्वप्रसिद्ध संगीत मण्डली दी बीटल्स के प्रमुख जॉन लेनन का दाँत ख़रीदा था, यह घोषणा कि है कि वह उस दाँत से जॉन लेनन का डी०एन०ए० निकलवा कर जॉन लेनन का क्लोन बनवाएँगे। माइकेल झूक का कहना है -- यदि वैज्ञानिक मैमथ का क्लोन बना सकते हैं तो जॉन लेनन का क्लोन भी बना सकते हैं। माइकेल झूक का कहना है कि जल्दी ही आनुवंशिक्विज्ञानी लेनन के सभी आनुवंशिकी कोड पता लगा लेंगे और हज़ारों लोगों के प्रिय गायक को फिर से पौनर्जीवित करने की कोशिश करेंगे। माइकेल झूक ने वर्ष 2011 में जॉन लेनन का दाँत क़रीब 31 हज़ार डॉलर में ख़रीदा था। दाँत ख़रीदने के बाद उन्होंने सारी दुनिया के दाँतों के क्लीनिकों और कालेजों की यात्रा की और उअस यात्रा से वापिस लौटकर लेनन का यह दाँत अपने केबिन में सुरक्षित रख लिया। इससे पहले झूक प्रसिद्ध लोगों के दाँतों के बारे में एक क़िताब भी लिख चुके हैं। जॉन लेनन ने अपना यह दाँत उखाड़कर अपनी नौकरानी डॉट जेरलेट को 1960 में दिया था और उससे कहा था कि वह अपनी बेटी को उनका यह दाँत उपहार में दे दे। लेकिन बाद में उनका य
Varta.tv: Vartabook.com : Vartavideo.com विज्ञान इंडिया डॉट कॉम विज्ञान से संबंधित न्यूज़ वेबसाइट है इसमें प्रकार के भारतीय आध्यात्मिक विज्ञान विज्ञान सत्य सनातन संस्कृति नई नई नई टेक्नोलॉजी आदि की letestजानकारी दी जाती है काम विज्ञान ओशो विभिन्न धार्मिक गुरुओं के सृष्टि उत्पत्ति ईश्वरी परिकल्पना मंत्र विज्ञान तंत्र विज्ञान आधुनिक विज्ञान टाइम ट्रैवलिंग कंप्यूटर प्रोग्रामिंग नए नए प्रोडक्ट की जानकारी प्रोडक्ट की जानकारी सेक्स संबंधित रोग एवं उपचार की जानकारी दी जाती है धन्यवाद