गूगल Passkey से अकाउंट में पासवर्ड डालने की जरुरत नहीं है | Google Passkey

 

आज का दोर इन्टरनेट का है इन्टरनेट के बिना एक दिन पर नहीं चलता इसके साथ गूगल का यूज़ करते है और गूगल का अकाउंट बनता है इसके बाद पासवर्ड भीर याद नहीं रहेता


 गूगल का अपडेट आया है इसमे पासवर्ड याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगा  पासवर्ड याद रखन बहुत मुश्किल हो जाता है इसका सलूशन लेके आया है |


गूगल ने फेसला किया है लोगो को पासवर्ड से बहुत हेरान होते है इसमे तू जो कंप्यूटर का यूजर को याद रखते है पर मोबाइल यूजर होते है वो तो दुसरे से Gmail अकाउंट बनवाते है एस लिए गूगल ने  passkeys ऑप्शन पेस किया है |


जैसे के बताने में ख़ुशी होगी आप और  हमारे लिए  गूगल के यूजर है जाएदा तर gmail ,youtube, मोबाइल का playstore का यूज़ करते हो  वो सब में पासवर्ड की जरुरत पड़ती है |



यूजर अपने अकाउंट के  जाने के बाद passkey को इनेबल करना होगा तू  जब आप गूगल अकाउंट में पासवर्ड के बाद two स्टेम्प verification आता है जब आप passkey का ओन  कर लो गे तू पासवर्ड से मुक्ति  हो जायेगा |


Google Passkey क्या है ?

आपके मन में गूगल passkey  की समझना जब आप लैपटॉप या मोबाइल में लॉगइन करते हो तो आप इसमें पेन फिंगरप्रिंट फेस की मदद से अकाउंट ओपन कर सकते हो |


गूगल का यूज करते हो तो आपको पासवर्ड टू स्टेप वेरीफिकेशन इसके साथ जो कभी ओटीपी आता ओटीपी नहीं आएगा इसकी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी |


गूगल Passkey का फायदा

जब passkey को अनेबल करते हो जब इसका यूज करते हो और आप कहीं भी मोबाइल या लैपटॉप लेकर बैठे हो तो आपको पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कोई आपका पासवर्ड देख भी नहीं पाएगा वह आपका पासवर्ड चोरी होने की संभावना रहेगी नहीं रहेगी गूगल में सिक्योरिटी परपस के लिए यह ऑप्शन लांच किया होगा इसका यूज कर सकते हैं |


गूगल में एक फीचर को लॉगइन करने की प्रक्रिया को पहले से हो सके इसके लिए ऑप्शन लेकर आए और गूगल का मकसद है लोग सुरक्षित रहे|


Google Passkey का सेटअप(Setup) कैसे करे ?

गूगल अकाउंट के अंदर passkey को सेट करने के लिए आपको पहले गूगल अकाउंट सेटिंग जीमेल को लॉगइन करना होगा


इसके बाद फोटो के साइन दिखेगा इसमें आपको अकाउंट मैनेज पर क्लिक करना होगा


Google Passkey का सेटअपsetup कैसे करे min

Google Passkey का सेटअप(setup) कैसे करे

उसके बाद आपको सिक्योरिटी का ऑप्शन देखने को मिलेगा


इस पर क्लिक करके आपको सेकुरिटी ऑप्शन देखने को मिलेगा


इसमें जाकर आप उसको अनेबल कर सकते हो


आप मोबाइल और लैपटॉप के लिए किस का यूज़ कर सकते 

Sabhar https://www.thedigitalpk.com/how-to-use-google-passkey-without-password-login.html


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट