जापानी कंपनी ओबयाशी का वर्ष 2050 तक एक अंतरिक्ष लिफ्ट बनाने का इरादा है। यह लिफ्ट माल और यात्रियों
जापानी कंपनी ओबयाशी का वर्ष 2050 तक एक अंतरिक्ष लिफ्ट बनाने का इरादा है। यह लिफ्ट माल और यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने और वहाँ से पृथ्वी पर लौटने के काम में सहायता करेगी। इस नए वाहन की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें बैठकर एक सप्ताह तक अंतरिक्ष की यात्रा की जा सकेगी। लिफ्ट के लिए ऊर्जा सौर पैनलों की सहायता से जुटाई जाएगी।
अंतरिक्ष लिफ्ट बनाने का विचार सबसे पहले सन् 1895 में सामने आया था जब एक रूसी वैज्ञानिक कॉन्स्तांतिन त्सियॉलकोवस्की ने एक ऐसा टावर बनाने का विचार पेश किया था जिसकी सहायता से पृथ्वी की सतह से इसकी कक्षा तक पहुँचा जा सके। तब से आज तक यह विचार वैज्ञानिकों के ध्यान का केंद्र बना रहा है और हाल के वर्षों में नासा में इस विचार को अमली शकल देने के विषय पर कई सम्मेलन आयोजित किए जाते रहे हैं sabhar :
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/2012_03_03/67373343/
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/2012_03_03/67373343/
http://hindi.ruvr.ru
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
vigyan ke naye samachar ke liye dekhe