हानि रहित सिगरेट की खोज
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसे सुरक्षित सिगरेट का आविष्कार कर लिया है जो सेहत को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगी यह एक तरह का निकोटीन इनहेलर है जो सामान्य सिगरेट पीने जैसा अनुभव देगा लेकिन इसमें तंबाकू से जुड़ा कोई भी जोखिम नहीं होगा सिगरेट जैसे आकार के इस इनहेलर में किसी प्रकार का तंबाकू नहीं होगा और जब कोई इस का कब पूछेगा तो यह सिगरेट की तरह जलेगा भी नहीं शोधकर्ताओं का कहना है कि यह किसी भी प्रकार से फेफड़ों को प्रदूषित नहीं करेगा निकोटीन का एहसास कराने वाला यह सिगरेट रूपी उपकरण आम सिगरेट की तरह ही दिखता है उसी तरह का एहसास देता है इसका आविष्कार ऑक्सफोर्ड के 28 वर्षीय ग्रेजुएट एलेक्स हरने ने किया है इस शोध पर ब्रिटेन के कई दौलत मन नहीं उसको ने पैसा लगाया है ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको कंपनी जॉर्डन हिल कैंट लकी स्ट्राइकर और पाल माल जैसे लोकप्रिय ग्रेड ब्रांडों की निर्माता है सिगरेट का लाइसेंस लेने की दौड़ में शामिल है सिगरेट के अविष्कारक हरण अपने उत्पाद को लेकर ब्रिटेन के मेडिसिन एवं हेल्थकेयर प्रोडक्ट रेगुलर की एजेंसी से बातचीत करने वाले हैं ताकि इसे निकोटिन इनहेलर के तौर पर चिकित्सा उत्पादों में शामिल किया जा सके अमेरिकी अमेरिकी टोबैको के प्रवक्ता के अनुसार यह उत्पाद विकसित होने की आखिरी चरण में है और अगले 2 वर्षों के भीतर दुनिया के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जो लोग सिगरेट छोड़ना चाहते हैं उनके लिए सुरक्षित विकल्प होगा पिछले कई वर्षों से धूम्रपान का सुरक्षित विकल्प तैयार करने के लिए बहुत प्रयास किए जा रहे थे इस क्रम में कुछ वर्षों से इलेक्ट्रिक सिगरेट बाजार में उपलब्ध है इसका आविष्कार चीन के वैज्ञानिकों ने किया था बैटरी से चलने वाली इस सिगरेट का कश खींचे जाने पर या बात छोड़ दी है यहां तक की जलती हुई है लेकिन सिगरेट के आदि लोगों की शिकायत थी कि यह सिगरेट से पर्याप्त निकोटीन नहीं होता जिससे उनकी तलब पूरी नहीं होती इन शिविरों में तार नहीं होता जो कि सेहत के लिए सबसे ज्यादा घातक होता है वैज्ञानिक अब इस बात से सहमत हैं कि सेहत को निकोटीन बहुत कम नुकसान पहुंचाता है अमेरिका में इन सिग्रेटो को मान्यता है विशेषज्ञ मानते हैं निकोटिन इनहेलर ई सिगरेट का सुरक्षित विकल्प साबित होगा उल्लेखनीय है कि दुनिया में तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के चलते हर साल 5000000 लोगों की मौत हो जाती है यह संख्या युद्ध सड़क दुर्घटनाओं और एड्स से मरने वालों की संख्या से कहीं ज्यादा है

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
vigyan ke naye samachar ke liye dekhe